नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) भारत की तीनों सेनाएं अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम क्षेत्रों में ‘पूर्वी प्रहार’ अभ्यास कर रही हैं। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संयुक्त अभ्यास का मकसद चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए भारतीय सेनाओं की ताकत को बढ़ाना है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास अत्याधुनिक सैन्य प्रणालियों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ लाता है तथा आधुनिक युद्ध प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करता है।
सेना ने कहा, ‘यह अभ्यास भारत की पूर्वी सीमा पर एक मजबूत और अनुकूल रक्षा स्थिति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, खासकर क्षेत्रीय परिस्थितियों में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए। ‘पूर्वी प्रहार’ अभ्यास के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता को मजबूत किया जा रहा है।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों में 10 से 18 नवंबर तक तीनों सेनाएं ‘पूर्वी प्रहार’ अभ्यास करेंगी।
सेना ने कहा कि इस अभ्यास के दौरान उन्नत लड़ाकू विमान, अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर रुद्र आदि के साथ-साथ एम 777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा