All schools will remain closed on Holiday : बच्चों को हमेशा स्कूलों की छुट्टियों का इंतजार रहता है। इस महीने आने वाले दिनों में 3 छुटियाँ रहने वाली है। गवर्नमेंट स्कूल और निजी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये एक अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में 14, 16 और 22 अप्रैल को सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही बता दें देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के मामले अगर इसी तरह बढ़ते रहे तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है।
All schools will remain closed on Holiday : देश में पिछले 24 घंटो में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। ऐसे ही अगर मामले तेजी से सामने आते रहे तो सरकार सख्ती दिखाएगी। इसके साथ ही बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोरोना मामलों को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं।