Schools Closed: बारिश और बर्फबारी के बीच शीतलहर का कहर जारी, एक हफ्ते तक जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

Schools Closed: बारिश और बर्फबारी के बीच शीतलहर का कहर जारी, एक हफ्ते तक जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 11:37 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 11:37 PM IST

देहरादून।  Dehradun Schools Closed: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पूरा जिला बर्फ की चादर ओढ़े हुए है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से 7 दिन की छुट्टी यानी 4 जनवरी तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से देहरादून जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत भारी बारिश, बर्फबारी और शीतलहर की संभावना जताई गई है।

Read More: IPS officers Transfer-Posting: नए साल से पहले पुलिस डिपार्टमेंट में जम्बो सर्जरी.. राज्य के 62 IPS अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग, देखें पूरी List..

जिलाधिकारी ने बताया कि इस खराब मौसम के चलते विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का जाना सुरक्षित नहीं होगा, और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह कदम बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि वे बर्फबारी और शीतलहर जैसी परिस्थितियों से प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि, उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिन मौसम में और बदलाव आ सकता है, जिससे परिस्थितियों में सुधार की संभावना है।

Read More: Rubina Dilaik: शिमरी गाउन में रुबीना दिलैक ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, फोटोज देख फैंस हुए बेचैन 

वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की शुरुआत होते ही हिमाचल के मनाली आने वाली पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया। इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, कई पर्यटक सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में शुक्रवार दोपहर दो बजे से फंसे हुए थे। भारी जाम के चलते पर्यटक और उनकी गाड़ियां रात भर फंसी रहीं। इसके कारण मजबूरन सैकड़ों वाहन चालकों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी।

Read More: Harda Girl Suicide: 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिवार में पसरा मातम 

Schools Closed: जाम के कारण सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर पर्यटकों के फंसे होने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसमें गाड़ियों में पर्यटक और ड्राइवर कल से फंसे होने की बात कह रहे हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। वहीं, दूसरी तरफ उपमंडल चुराह में तीन महीनों से बारिश व बर्फबारी नहीं होने से लोग परेशान थे। लेकिन अब लंबे अंतराल के बाद लोगों को इस सूखे से छुटकारा मिल गया है और पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर का नजारा देखने को मिला है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp