All Schools Closed Latest Order: न बारिश न बाढ़..फिर भी इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, ये बड़ी वजह आई सामने

All Schools Closed Latest Order: न बारिश न बाढ़..फिर भी इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 06:52 AM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 06:52 AM IST

राजस्थान: All Schools Closed Latest Order सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में इस महीने कई प्रकार के त्योहार पढ़ने वाला है। जिसकी वजह से स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस महीने गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज और ईद उल मिलाद जैसे कई त्यौहारों की वजह से छुट्टी रहेगी। साप्ताहिक अवकाश मिलाकर इस महीने 6 दिनों तक स्कूल बंद रह सकते हैं। सितंबर महीने के कैलेंडर के अनुसार कई छुट्टियां लगातार भी पड़ेंगी। आइए जानते हैं कब कब स्कूल रहेगी बंद।

Read More: #SarkarOnIBC24: विवाद और कंगना रनौत! बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी की सांसद को घेरा…जानें मामला 

All Schools Closed Latest Order सितंबर में 1 , 8 , 15 22, और 29 सितंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा है। 14 और 28 को दूसरा और चौथा शनिवार रहेगा, ऐसे में इस दिन भी कई स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से इस सितंबर महीने में बच्चों का 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस अवकाश की घोषणा के तहत 13 सितंबर और 16 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24: फिर भाजपामय हुए नंदकुमार साय.. कल CM तो आज प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाक़ात.. क्या मिलेगा सरकार-संगठन में कोई पद?.. देखे रिपोर्ट

2 दिन रहेगी छुट्टी

13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। रामदेव जयंती की मान्यता और धार्मिक महत्व के कारण इस दिन विशेष पूजा-अर्चना होती है। इसके अलावा 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे। बारावफात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

Read More: गोलियों की बौछार से दहला हाई स्कूल, चार लोगों की मौत, कई घायल, पूरे दफ्तर में मचा हड़कंप 

क्यों मनाई जाती है रामदेव जयंती

रामदेव को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। रामदेव जयंती राजस्थान के हिंदू लोक देवता रामदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है । रामदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था और उनके पास चमत्कारी शक्तियां भी थीं। कई लोग उन्हें इष्ट-देव के रूप में पूजते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो