Manipur Schools Closed: दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

Manipur Schools Closed: ख़राब मौसम को देखते हुए सोमवार और मंगलवार यानी दो दिन तक प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रहेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 10:37 AM IST

इंफाल : Manipur Schools Closed: मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। ख़राब मौसम को देखते हुए सोमवार और मंगलवार यानी दो दिन तक प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक, मणिपुर सरकर ने घोषणा की है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को मंगलवार 7 मई तक बंद रखे जाएंगे। सरकार के आदेश को पालन करते हुए सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Gwalior Rape News: पति को जमानत दिलाने के नाम पर पत्नी के जिस्म से खेलता रहा हवलदार.. जब हुआ धोखे का अहसास तो उठाया ये कदम..

सीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Manipur Schools Closed:  प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने को लेकर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करलिखा, राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 मई और 7 मई, 2024 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्पन्न खतरों के खिलाफ एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैं सभी से अपडेट रहने और घर के अंदर सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप, मचा सियासी बवाल…

दो दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज

Manipur Schools Closed:  दरअसल मौसम विभाग ने 5 मई से अगले 24 घंटों के लिए मणिपुर सहित चार उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले दो दिन यानी 7 मई तक बंद रखने को लेकर फैसला लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp