All School Closed: राजधानी में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल रहेंगे बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, आदेश जारी

All School Closed: राजधानी में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल रहेंगे बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 04:32 PM IST

दिल्ली। All School Closed: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्डऔर पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरणको लागू करने का फैसला लिया है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इन दो कक्षाओं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद होंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।

Read More: GRAP-4 Implemented In Delhi : राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात, लागू किया गया GRAP-4, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

वहीं प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर भी स्कूलों को बंद करने का फैसला संभव है। दिल्ली और राज्य सरकार ऑनलाइन क्लास का फैसला ले सकती है। वहीं, केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का फैसला ले सकती हैं।

Read More: BJP विधायक के पैतृक आवास में भीड़ ने किया हमला, अब तक तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर तोड़फोड़

बता दें कि, दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल पहले से ही बंद है। दरअसल ग्रैप-3 लागू होने के बाद प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जाता है। दिल्ली में पहले से ग्रैप-3 लागू है। वहीं सोमवार से ग्रैप-4 लागू होने के साथ पाबंदियां बढ़ेंगी और बाकी क्लासेस के स्कूलों को भी बंद किया जाएगा। ग्रैप-4 में सरकारों को कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की भी सिफारिश की गई है।

Read More: Sex racket in massage parlour : मसाज पार्लर में चल रहा था गंदा काम, नौ महिलाओं समेत 16 गिरफ्तार

लागू हुआ ग्रैप-4 

All School Closed: ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद वायु गुणवत्ता के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े उपाय लागू किया जाएगा। इस चरण में कारखानों, निर्माण कार्यों, और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। बता दें कि जब प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और औसत एक्यूआई 450 को पार कर जाता है तो ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद प्रतिबंध सबसे ज्यादा और सबसे कड़े होते हैं।