कल पूरे प्रदेश में इतने घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक के बाद लिया फैसला

कल पूरे प्रदेश में इतने घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां डीलर्स एसोसिएशन ने लिया फैसला! All Petrol Pumps will Close for 3 Hours

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जयपुर: All Petrol Pumps will Close राजस्थान में पेट्रोल डीलर्स के विरोध के चलते राज्यभर में मंगलवार को पेट्रोल पंप तीन घंटें के लिये बंद रहेंगे। डीलर्स एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी । राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन (आरपीडीए) के आह्वान पर राज्यभर के लगभग 6700 पेट्रोल पंप रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे और इस दौरान कोई भी डीलर डिपो से ईंधन नहीं खरीदेगा।

Read More: तेलंगाना के श्रम मंत्री के काफिले पर हमला, सभा स्थल पर तोड़ी कुर्सियां, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

All Petrol Pumps will Close आरपीडीए के अध्यक्ष सुनीत बगई ने एक बयान में बताया कि यदि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों को नहीं माना गया तो एसोसिएशन की बैठक के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बंद करने का आह्वान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों में तुरंत डीलर्स मार्जिन को बढाने, राज्य के सभी जिलों में ईंधन की कीमत एक समान होने और उत्पाद शुल्क में कमी पूर्व में तय की गई कीमत नीति के अनुरूप की जाये शामिल है।

Read More; गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई का निधन, दुर्ग स्थित अपने घर में ली अंतिम सांस

बगई ने कहा कि.पडौसी राज्यों में ईंधन की कीमत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से बहुत कम है जिसके कारण अधिकांश पंप बंद होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि पडौसी राज्यों में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मुकाबले ईंधन पांच रूपये से 10 रूपये सस्ता है।

Read More: तलाकशुदा और ज्यादा उम्र की महिलाएं तलाशता था ‘संजय सिंह’, 300 से अधिक महिलाओं के साथ किया ये काम