नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। एचआरडी मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं।
Read More: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आगजनी, 5 लोग जिंदा जले, दो की हालत नाजुक
मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई, आईआईटी एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 1 मार्च के बाद हालात को देखते हुए परीक्षाओं की नई तारीख दी जाएगी।
JEE mains examination should be rescheduled&new date will be announced on March 31 after re-assessment of the situation since the examination may require travel by examinees to different towns & the dates may clash with rescheduled CBSE, other board exams: MHRD #Coronavirus https://t.co/DFGT0iM12u
— ANI (@ANI) March 18, 2020