हफ्ते मेंं सातों दिन खुली रहेंगी दुकानें, केंद्र की गाइडलाइन के बाद इस राज्य की सरकार ने भी लिया फैसला

हफ्ते मेंं सातों दिन खुली रहेंगी दुकानें, केंद्र की गाइडलाइन के बाद इस राज्य की सरकार ने भी लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - August 31, 2020 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

चंडीगढ़:

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी कर दी है। अनलॉक 4 में सरकार ने कई सेवाओं को छूट दी है, जिसके बाद राज्यों ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी अनलॉक 4 के लिए निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार अब प्रदेश में हफ्ते में सातों दिन बाजार खुले रहेंगे। इस बात की जानकारी हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है।

 

Read Nore: CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र, कहा- कर्ज़ लेने का दबाव राज्यों पर न हो..केंद्र ही करे पैसों का इंतज़ाम

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा हैै कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।

Read More: ‘रिद्धि-सिद्धि’ और ‘शुभ और लाभ’ से क्या संबंध हैं भगवान गणेश का, कार्तिकेय-गणेश में से किसने जीता था ‘ज्ञान का फल’

गौरतलब है कि बीते दिनों खट्टर सरकार ने हरियाणा के सभी शहरों में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन जब इसका विरोध हुआ तो सरकार ने सोमवार और मंगलवार को शॉपिंग मॉल व दुकानें बंद रखने का फैसला ले लिया। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की सुविधा दी गई। शराब की दुकानें सातों दिन खुली रखने पर सहमति बनी।

Read More: पैंगोंग में हिंसक झड़प पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथों, कहा- कब दिखेगी ‘लाल आंख’