14 दिनों के लिए बंद रहेगी इन जिलों की शराब दुकानें, इस वजह से आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

आज से 14 दिनों के लिए बंद रहेगी इन जिलों की शराब दुकानें : All Liquor Shops will be Closed for 14 Days due to Magh Fair

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 02:10 PM IST

रायपुरः All Liquor Shops will be Closed for 14 Days छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में आज से माघी पुन्नी मेले की शुरुआत हो गई है। करीब पखवाड़े भर तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रध्दालुओं के आने के आसार है। वहीं इस मेले को लेकर गरियाबंद जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। वहीं आबकारी विभाग ने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए राजिम से सटे इन जिलों के शराब दुकानों को बंद किया है।

Read More : भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! जानें क्या है वजह 

All Liquor Shops will be Closed for 14 Days आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन जिलों के शराब दुकानों को बंद किया गया है, उनमें रायपुर जिले के नयापारा शराब दुकान, धमतरी जिले के मगरलोड शराब दुकान और गरियाबंद जिले के राजिम शराब दुकान शामिल है। ये सभी शराब दुकानें मेला अवधि यानी आज से 14 दिनों के बंद रहेंगे।

Read More : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता है। राजिम में तीन नदियों का संगम है इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है, यहाँ मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं, जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी तथा सोंढूर है। संगम स्थल पर कुलेश्वर महादेव जी विराजमान है।