हरियाणा। All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां हरियाणा चुनाव के मद्देनजर राज्य में शराब की सभी दुकानें गुरुवार शाम से शनिवार शाम तक बंद रहेंगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड के उन इलाकों में भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी, जो हरियाणा की सीमा से सटे हुए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा, मतगणना वाले दिन यानी 8 अक्टूबर को भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी।
गौरतलब है कि गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को भी पूरे देश में शराब की दुकानें बंद रही थीं। ऐसे में, इस महीने हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में कुल मिलाकर चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस पाबंदी का मकसद मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना है। चुनाव आयोग का मानना है कि शराब के सेवन से लोगों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ सकती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
All Liquor Shops Closed: चुनाव आयोग के इस फैसले का पालन करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सहित अन्य राज्यों में शराब की दुकानों पर पैनी नजर रखी जाएगी, जो भी दुकानें आदेश का उल्लंघन करते हुए पाई जाएंगी, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।