अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ‘आयुष स्टार्ट-अप चुनौती’ का शुभारंभ किया

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ‘आयुष स्टार्ट-अप चुनौती’ का शुभारंभ किया

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ‘आयुष स्टार्ट-अप चुनौती’ का शुभारंभ किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: February 22, 2022 4:46 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने स्टार्टअप इंडिया के साथ मिलकर ‘आयुष स्टार्ट-अप चुनौती’ का शुभारंभ किया है। इसका मकसद आयुर्वेद और स्वास्थ्य से जुड़े वैकल्पिक क्षेत्र में नवोन्मेष के लिए शुरुआती चरण से ही स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना है।

इसके विजेताओं को एआईआईए की ओर से नकद पुरस्कार और इन्क्यूबेशन सपोर्ट दिया जाएगा। एआईआईए ने अपने बयान में कहा कि आयुष का बाजार 10 अरब अमेरिकी डॉलर का है जिसके अगले पांच वर्षों में 50 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

एआईआईए के निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसारी ने कहा, ‘‘हम आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में एआईआईए को एक प्रतिष्ठित संस्थान बना रहे हैं। चिकित्सा विज्ञान की तीन प्रमुख शाखाओं- अकादमिक, वैज्ञानिक अनुसंधान और नैदानिक ​​अभ्यास, को एक ही छत के नीचे लाया गया है। इस चुनौती में प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप के साथ-साथ एक समूह के रूप में व्यक्तियों को भी प्रवेश दिया जाएगा।

 ⁠

भाग लेने वाले स्टार्ट-अप के लिए तीन प्रवेश श्रेणियां हैं – आयुष खाद्य नवाचार, आयुष जैव-तकनीक और आयुष आईटी समाधान। एआईआईए के बयान में कहा गया कि तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में दो विजेता होंगे और हर विजेता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उपविजेता को 50,000 रुपये का इनाम मिलेगा।

भाषा

संतोष उमा

उमा


लेखक के बारे में