अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान, जानिए कब बंद रहेंगे बैंक

अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान, जानिए कब बंद रहेंगे बैंक

  •  
  • Publish Date - January 16, 2020 / 04:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: लंबे समय से लंबित मांग को लेकर एक बार फिर बैंककर्मियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने ऐलान किया है कि वे 31 जनवरी से एक फरवरी तक सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही यूनियन ने मार्च महीने में तीन दिन और हड़ताल का ऐलान किया है, साथ ही अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है।

Read More: केंद्र सरकार ने शुरू की कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ के 5 खदान भी शामिल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने कहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। वहीं मार्च में 11,12,13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है।

Read More: मालगाड़ी से भिड़ंत के बाद लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 से ज्यादा यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

Read More: आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्ताओं पर चर्चा के बाद लग सकती है मंत्रिमंडल की मुहर

गौरतलब तलब है कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बीते दिनों इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो अब तक लंबित है।

Read More: Watch Video: पुरानी रंजिश का बदला लेने पड़ोसी के घर पहुंचे हवलदार के बेटे, नहीं मिला युवक तो बाइक पर निकाला गुस्सा

बैंक यूनियन की यह है मांग

  • बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए।

  • बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो।

  • बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।

  • एनपीएस को खत्म किया जाए।

  • पेंशन का अपडेशन हो।

  • परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार

  • स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।

  • रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना।

  • शाखाओं में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बटवारा

  • अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमतिकरण

  • कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन

Read More: Video: पुलिसकर्मियों ने अनोखे अंदाज में मनाया मकर संक्रांति का पर्व, फिल्मी गानों पर झूमे अधिकारी, तो महिलाओं ने लगाए ठुमके