India-Bangladesh Flight Cancelled: नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आज ही दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक आवास बंग भवन को भी छोड़ दिया है। सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। वहीं, प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। एक तरफ जहां बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। तो वहीं, अब एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल किया है।
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। एयर इंडिया ने X पर लिखा कि, बांग्लादेश में उभरती स्थिति के मद्देनजर हमने ढाका आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है। स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। ढाका से आने-जाने उन यात्रियों की मदद कर रहे हैं जिनकी फ्लाइट टिकट कन्फर्म थी। एयर इंडिया ने कहा, कि रिशेड्यूलिंग और कैन्सलेशन चार्ज में हम एक बार की छूट भी दे रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अधिक जानकारी के लिए, हमें 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। यहां नीचें रद्द हुई ट्रेनों की सूची दी है, जिससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।