नई दिल्ली : Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर लेकर विवाद छिड़ा है। साधु-संतों ने जहां एक ओर मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगा रखा है, तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु इस बात का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया। साथ ही प्रयागराज के मुसलमानों का तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही बड़े दिलवाले हैं, लेकिन अखाड़ा परिषद उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।
Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : मौलाना शहाबुददीन ने कहा कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ की संपत्ति है। ये जमीन लगभग 54 बीघा बताई जा रही है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की है। कुंभ मेले के सारे इंतेजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं। मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। उन्हें इस तरह की सोच को छोड़ना होगा, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।
Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : महाकुंभ की तैयारियों के बीच मौलाना शहाबुद्दीन आए दिन नए-नए बयान दे रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने महाकुंभ में सैकड़ों मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किए जाने की चिंता भी जताई थी। इस संबंध में मौलाना ने सीएम योगी को एक चिट्ठी भी भेजी है। चिट्ठी में मौलाना ने इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की भी मांग की है। पत्र में मौलाना ने लिखा था कि मुझे कही से जानकारी हुई है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा। इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है। इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ के स्थल को वक्फ बोर्ड की जमीन बताते हुए कहा है कि मुसलमानों ने कोई आपत्ति नहीं की है, जबकि कुछ साधु-संत मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी लगा रहे हैं।
उत्तर: महाकुंभ में कुछ साधु-संत मुसलमानों की एंट्री को लेकर पाबंदी लगा रहे हैं, जबकि मुस्लिम धर्मगुरु इसका विरोध कर रहे हैं। मौलाना शहाबुद्दीन ने इस संदर्भ में कहा है कि ये सोच बदलनी चाहिए।
उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन ने चिंता व्यक्त की है कि महाकुंभ में कई मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जा सकता है, और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
उत्तर: हां, मौलाना शहाबुद्दीन ने मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ में धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की है।
उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रयागराज के मुसलमानों को बड़े दिल वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं की है।