Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : ‘वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे कुंभ मेले के सारे इंतेजाम’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान

Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh :मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 07:05 PM IST

नई दिल्ली : Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर लेकर विवाद छिड़ा है। साधु-संतों ने जहां एक ओर मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगा रखा है, तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु इस बात का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया। साथ ही प्रयागराज के मुसलमानों का तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही बड़े दिलवाले हैं, लेकिन अखाड़ा परिषद उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ramesh Bidhuri BJP Controversial Comment: प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान पर रमेश बिधूड़ी मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात 

वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं कुंभ मेले के सारे इंतेजाम

Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh :  मौलाना शहाबुददीन ने कहा कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ की संपत्ति है। ये जमीन लगभग 54 बीघा बताई जा रही है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की है। कुंभ मेले के सारे इंतेजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं। मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। उन्हें इस तरह की सोच को छोड़ना होगा, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें : CM Dr. Mohan Yadav News: मध्यप्रदेश में है देश का डेयरी कैपिटल बनने की क्षमता, विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव 

मुस्लिमों के धर्मपरिवर्तन पर जताई थी चिंता

Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh :  महाकुंभ की तैयारियों के बीच मौलाना शहाबुद्दीन आए दिन नए-नए बयान दे रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने महाकुंभ में सैकड़ों मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किए जाने की चिंता भी जताई थी। इस संबंध में मौलाना ने सीएम योगी को एक चिट्ठी भी भेजी है। चिट्ठी में मौलाना ने इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की भी मांग की है। पत्र में मौलाना ने लिखा था कि मुझे कही से जानकारी हुई है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा। इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है। इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान से जुड़ी बड़ी बातें

प्रश्न 1: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान क्या है?

उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ के स्थल को वक्फ बोर्ड की जमीन बताते हुए कहा है कि मुसलमानों ने कोई आपत्ति नहीं की है, जबकि कुछ साधु-संत मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी लगा रहे हैं।

प्रश्न 2: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर विवाद क्यों है?

उत्तर: महाकुंभ में कुछ साधु-संत मुसलमानों की एंट्री को लेकर पाबंदी लगा रहे हैं, जबकि मुस्लिम धर्मगुरु इसका विरोध कर रहे हैं। मौलाना शहाबुद्दीन ने इस संदर्भ में कहा है कि ये सोच बदलनी चाहिए।

प्रश्न 3: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान धर्मांतरण पर क्या था?

उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन ने चिंता व्यक्त की है कि महाकुंभ में कई मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जा सकता है, और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

प्रश्न 4: क्या मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस विषय पर सरकार को पत्र लिखा है?

उत्तर: हां, मौलाना शहाबुद्दीन ने मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ में धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की है।

प्रश्न 5: प्रयागराज के मुसलमानों के बारे में मौलाना शहाबुद्दीन का क्या कहना है?

उत्तर: मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रयागराज के मुसलमानों को बड़े दिल वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp