तैयार हो गया देश का नया संसद भवन सेन्ट्रल विस्टा, 28 मई को PM मोदी करेंगे लोकार्पण, जानें लागत और खूबियां

All About New Parliament Centrel Vista तैयार हो गया देश का नया संसद भवन सेन्ट्रल विस्टा, 28 मई को PM मोदी करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 06:57 AM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 06:57 AM IST

All About New Parliament Centrel Vista: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसी मई महीने की 28 तारीख को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन करेंगे। इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birala) ने गुरुवार को जानकारी दी। नए संसद भवन का निर्माण 2 साल पहले शुरू हुआ था। संसद भवन की ये नई बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा, भारत की प्रशासनिक राजधानी के पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है।

पुलिस लाइन अटैच किए जाएंगे ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मी, यहां मुख्यमंत्री ने जारी किए आदेश

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर के राजपथ, प्रधानमंत्री के लिए एक नया कार्यालय और निवास, एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव और एक केंद्रीय सचिवालय को रिनोवेट किया जाएगा। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को बना रहा है। इसमें बनाए जा रहे नए भवन में सांसदों के लिए एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, कैंटीन और पार्किंग का भी निर्माण होगा।

जेल में बंद गैंगस्टर की पत्नी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

नए संसद भवन की खासियत

All About New Parliament Centrel Vista: सरकार के अनुसार, नए संसद भवन का निर्मित क्षेत्र लगभग 65,000 वर्ग मीटर है और यह त्रिकोणीय आकार में बनाया जा रहा है। नए संसद भवन में बड़े लेजिस्लेटिव कक्ष हैं। एक बड़ा लोकसभा हॉल 888 सीटों तक की अधिकतम क्षमता होगी, जबकि राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की अधिकतम क्षमता होगी। संयुक्त सत्रों के लिए, सरकार के अनुसार लोकसभा हॉल में 1,272 सीटें हो सकती हैं। नई संसद भी दिव्यांगों के अनुकूल होगी, जिसमें दिव्यांग स्वतंत्र रूप से भवन में घूम सकेंगे।

इमारत नवीनतम कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसमें एक आधुनिक संवैधानिक हॉल भी है, जो प्रतीकात्मक और भौतिक रूप से भारतीय नागरिकों को देश के लोकतंत्र के केंद्र में रखता है। इसके अलावा, भारतीय संविधान और भारत की विरासत को दर्शाने वाली कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक कॉन्स्टिट्यूशन हॉल और गैलरी की भी बनाई गई है।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक