नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अलका ने ट्वीट कर लिखा है कि अब ‘आप’ पार्टी ‘खास आदमी पार्टी’ हो गई है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दूसरा ट्वीट कर अपना दर्द भी बयां किया है।
पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे में दो-दो युवकों के साथ आपत्तिजनक ..
The time has come to say
“Good Bye” to #AAP and to resign from the primary membership of the Party.
The past 6years journey was a great learning for me.Thanks to all.