अल्का लांबा ने अपनी संपत्ति 3.41 करोड़ रुपये घोषित की

अल्का लांबा ने अपनी संपत्ति 3.41 करोड़ रुपये घोषित की

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 11:02 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 11:02 PM IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार अल्का लांबा ने मंगलवार को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अपने पास कुल 3.41 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की।

लांबा के हलफनामे में कहा गया है कि उनके पास गुरुग्राम में 80 लाख रुपये का एक फ्लैट (एक वाणिज्यिक संपत्ति) और दक्षिण दिल्ली में दो करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट है।

लांबा के पास 61.12 लाख रुपये की चल संपत्ति है। वर्ष 2020 में चांदनी चौक से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से उनकी संपत्ति में 20.12 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

हलफनामे में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनकी आय 8.28 लाख रुपये थी, जबकि 2023-24 में यह 8.91 लाख रुपये और 2022-23 में 5.35 लाख रुपये थी।

लांबा दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

भाषा राजकुमार जोहेब

जोहेब