Ali Mohammad Sagar on PM Modi speech : श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कश्मीर यात्रा और यहां एक कार्यक्रम में उनके संबोधन को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि यह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहा। पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने एक बयान में कहा, यह वही घिसी-पिटी बयानबाजी है, जो जम्मू-कश्मीर पिछले पांच साल से सुन रहा है। यहां चुनाव कराने को लेकर अब भी आत्मविश्वास की कमी है।
मोहम्मद सागर के अनुसार, इनमें से किसी भी अपेक्षा को संबोधित नहीं किया गया, और इसके बजाय दर्शकों को पुनर्नवीनीकृत परियोजनाओं के साथ प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विकसित भारत के नाम पर युवा उद्यमियों के शोषण की आलोचना की और उन हजारों गरीब दिहाड़ी मजदूरों की उपेक्षा पर निराशा व्यक्त की, जो नियमितीकरण की उम्मीद में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से आए थे, लेकिन निराश होकर चले गए।
Ali Mohammad Sagar on PM Modi speech: सागर ने समारोह में भाग लेने के लिए कर्मचारियों पर कथित रूप से दबाव डालने के बारे में भी चिंता जताई, जिसमें गर्भवती महिलाओं सहित बीमार कर्मचारियों को बिना किसी अपवाद के भाग लेने की रिपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने प्रधान मंत्री के भाषण को मुख्य रूप से संख्याओं की बाजीगरी और पुरानी परियोजनाओं को फिर से ब्रांड करने वाला बताया, जिसमें लोगों के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं था।