चंडीगढ़ः आतंकियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अब पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने सीमाओं से सटे इलाकों को रेड अलर्ट में रखा है. इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. इसके अलावा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की सीमाओं की सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक पठानकोट में 35 नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. कड़ाई के तलाशी लेने के बाद राज्य के अदंर प्रवेश दिया जा रहा है. संदिग्ध वाहनों पर सवार लोगों को पहचान पत्र दिखाने कहा जा रहा है. दिन के अलावा रात को भी पेट्रोलिंग में तीन डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. डीजीपी पंजाब से मिले आदेश के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड कर दिया गया है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआइ समर्थित 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. सभी आतंकी आईईडी टिफिन बम से आयल टैंकर को उड़ाने की साजिश रची थी. इसके बाद से राज्य सरकार अब अलर्ट मोड पर है.