Akhilesh Yadav Statement: पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘ऐसे लोगों को सपा दिखाएगी बाहर का रास्ता’

Akhilesh Yadav Statement: पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'ऐसे लोगों को सपा दिखाएगी बाहर का रास्ता'

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 03:14 PM IST

Akhilesh Yadav Statement:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने मोदी सरकार पर बजट को लेकर भेदभाव करने आरोप लगाया है। संसद के बाद इंडिया गठबंधन का जोर- शोर से प्रदर्शन किया गया। इसमें लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी को बड़ा बयान सामने आया है। जिसे लेकर वे वक्त चर्चा में बने हुए हैं।

Read More: PDS Ration: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया PDS दुकानों में घटिया चना वितरण का मुद्दा, खाद्य मंत्री को दिखाए चने के सैंपल, कहा- होगी जांच… 

दरअसल, अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले और विश्वासघात करने वाले नेताओं को लेकर पार्टी कहा कि, समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले लोग वापस नहीं आएंगे। अगर BJP में जाने वालों को वापस पार्टी में शामिल कराने के लिए यदि कोई लेकर आया उसे भी पार्टी से बाहर करेंगे। सपा अध्यक्ष के इन तेवरों के बाद साफ है कि वह बागियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं। मालूम हो कि इस साल यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान 7 से 8 सपा विधायकों ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट किया था। साथ ही लोकसभा चुनाव में भी कई नेता सपा के खिलाफ जाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करते नजर आए थे। इसके बाद से ही अखिलेश यादव इन नेताओं से नाराज हैं।

Read More: Farmer Leaders Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने किसानों को बुलाया संसद, एंट्री नहीं मिलने पर भड़के कांग्रेस नेता, जानें फिर क्या कहा 

Akhilesh Yadav Statement: वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादवन ने बजट को लेकर कहा कि,समर्थन मूल्य किसान को ना देकर गठबंधन के साथियों को दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश को बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन कुछ नहीं मिला। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है तो डबल लाभ मिलना चाहिए था, लेकिन लगता है कि दिल्ली अब लखनऊ की ओर नहीं देख रही है या लखनऊ वालों ने दिल्ली वालों को नाराज कर दिया उसका परिणाम बजट में दिखाई दे रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp