Akhilesh Yadav on BJP: There is a ruckus outside the house regarding caste based reservation

Akhilesh Yadav On BJP: जातिगत आरक्षण को लेकर सदन के बाहर भी घमासान, अखिलेश बोले- सरकार को पढ़नी चाहिए मंडल आयोग की रिपोर्ट

जातिगत आरक्षण को लेकर सदन के बाहर भी घमासान,Akhilesh Yadav on BJP: There is a ruckus outside the house regarding caste based reservation

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 08:48 AM IST
,
Published Date: July 30, 2024 11:35 pm IST

नई दिल्लीः Akhilesh Yadav On BJP लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के एमपी अनुराग सिंह ठाकुर के परोक्ष हमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़े तेवर के साथ आपत्ति दर्ज कराई। अखिलेश ने सदन में अनुराग ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने जाति कैसे पूछ ली, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं, जाति कैसे पूछोगे तुम। सदन से बाहर आने के बाद भी अखिलेश यादव का वही तेवर देखने को मिला।

Read More : ​HOT SEXY VIDEO ONLINE HD : देसी गर्ल के सेक्सी वीडियो ने मचाया धमाल, ठुमके से यूपी एमपी तक को हिलाने की कर दी बात 

Akhilesh Yadav On BJP मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि वे जाति नहीं पूछ सकते हैं। राजनीति में पुराना इतिहास उठाया जा रहा था। मुझे लगता है कि मंडल कमीशन का प्रस्तावना सरकार को पढ़ना चाहिए है। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के एलिमिनेशन ऑफ कॉस्ट को पढ़ना चाहिए। उसने जातियों की दशा को बताया गया है। आरक्षण को लेकर मंडल कमीशन की सिफारिशें जातिय पर भी आधारित है। सरकार को मंडल आयोग की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए।

Read More : #SarkarOnIBC24 : योगी सरकार ने बढ़ाया कानून का दायरा, लव जिहाद पर होगी आजीवन जेल 

क्या हुआ था संसद में

असल में राहुल गांधी की देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओबीसी की बात और जनगणना की बात बहुत की जाती है। जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया। इस पर कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने कहा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers