नई दिल्ली: Parliament Budget Session आज से संसद का मानसून सत्र का आगाज हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करेंगी। लेकिन इससे पहले संसद के पहले ही दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नीट पेपर लीक का मामला उठाया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा है कि यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी।
Parliament Budget Session पेपर लीक मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश ने बहुत अहम सवाल पर पूछने का समय दिया। ये सरकार कोई और रिकॉर्ड बनाए या न बनाए, लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर ये सरकार बनाएगी। मुझे इसके बैकग्राउंडर में नहीं जाना कि कब, कैसे, किस संस्था को बनाया गया। पूरे देश के छात्र इसपर आंदोलित थे। लगातार अखबार और सीबीआई की जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं। लोग पकड़े जा रहे हैं। जेल भेजे जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि सभी की सूची वेबसाइट पर जारी कर दो। पिछले तीन दिन से सभी की लिस्ट पब्लिकली डोमेन में है। ये सारी चीजें एकदम खुली हुई है। केरल के उम्मीदवारों ने भी अच्छा किया, क्या इस पर भी कहेंगे कि वहां भी गड़बड़ी हुई। देश के ग्रामीण इलाके, देश के एससी-एसटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, क्या हम उनकी मेधा को चुनौती दे रहे हैं? मेरा शुरू से स्टैंड क्लियर है कि इस मामले पर राजनीति नहीं करना है। लेकिन अखिलेश सरकार में रहे, उसकी भी सूची है कि कितनी बार पेपर लीक हुए।
ये सरकार पेपर लीक के रिकॉर्ड बना रही है –
अखिलेश यादव ने संसद में NEET लीक का मुद्दा उठाया— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) July 22, 2024
Follow us on your favorite platform:
Budget 2025 : नए आयकर विधेयक को लेकर मोदी सरकार…
56 mins ago