Akhilesh Yadav Attack on BJP: मदरसों का अनुदान रोकने की सिफारिशों पर अखिलेश यादव के बिगड़े बोल, कहा-‘,समाज में नफरत फैलाती है बीजेपी’

Akhilesh Yadav Attack on BJP: मदरसों का अनुदान रोकने की सिफारिशों पर अखिलेश यादव के बिगड़े बोल, कहा-',समाज में नफरत फैलाती है बीजेपी'

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:47 PM IST

Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मदरसों और मदरसा बोर्डों को दिए जाने वाले अनुदान को रोकने की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की सिफारिशों पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि, शनिवार को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में डॉ लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।

Read More: विटामिन बी 12 फल: इन फलों में अधिक मात्रा में होता है विटामिन बी 12, इसका सेवन करने से बेजान नसों में आ जाएगी जान… 

उन्होंने कहा कि,भाजपा वह सब कुछ करती है जिससे समाज में नफरत फैलती है। अगर उन्हें शिक्षा से कोई समस्या है तो उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए था।” शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सभी संस्थाएं, चाहे वह मदरसा हो या कोई और संस्था, अगर उनके पास सत्ता होती तो वे संस्कृत विद्यालय भी बंद कर देते। वे नियंत्रण चाहते हैं, वे सब कुछ अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं। ” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन संस्थानों को सत्ता में रखा जाता, तो भाजपा संस्कृत विद्यालयों को भी बंद करने की कोशिश करती है।

Read More: CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर CBSE ने जारी किया निर्देश, अटेंडेंस पूरी होने पर ही मिलेगी परीक्षा में एंट्री, नहीं बरती जाएगी लापरवाही 

Akhilesh Yadav Attack on BJP: अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, आरएसएस सरसंघचालक द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, यह अहमियत नहीं रखता है। जब बांग्लादेश की रक्षा करनी थी तब यह लोग कहां थे? यह देश सभी का है, संविधान सबको अधिकार देता है, लेकिन बीजेपी के लोग सब कुछ बदलना चाहते हैं. बीजेपी के लोग नफरत फैलाना चाहते हैं और भेदभाव को बढ़ावा देना चाहते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो