Akhilesh – Shivpal : लखनऊ – मुलायम परिवार में एक बार फिर चाचा-भतिजा में खटास बढती जा रही है। इन दोनों के बीच बयानबाजी रूकने का नाम ही नहीं लेती। शिवपाल यादव की खुली चिट्ठी और नेताजी के अपमान पर बयानबाजी के बाद भतीजे अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। शिवपाल यादव के लिए अखिलेश ने कह डाला कि चाचा तो सिर्फ दिल्ली के इशारे पर ही काम करते है। ऐसा लगता है कि उन्हें दिल्ली से निर्देश प्राप्त हो रहे हो। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का विरोध किया था। इस संदर्भ में चाचा ने भतीजे अखिलेश को खुला पत्र भी लिखा। शिवपाल ने अखिलेश को पत्र के जरिये पुरानी बात याद दिलाई और कहा कि यशवंत सिन्हा ने एक समय मुलायम यादव को आईएसआई का एजेंट कहा था। ऐसे में पार्टी को समर्थन देने से पहले विचार करना चाहिए। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Akhilesh – Shivpal : राष्ट्रपति चुनाव में अखिलेश विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे है, जबकि सपा के टिकट पर विधायक शिवपाल ने एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही। वोट डालने आए शिवपाल ने मीडिया से रूबारू होते हुए कहा कि” एक पक्का समाजवादी कभी नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा”। जिसने नेताजी को आईएसआई का ऐजेंट कहा उसको मेरा वोट नहीं जाएगा।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें