अजमेर : अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन |

अजमेर : अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

अजमेर : अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: March 8, 2025 / 10:20 PM IST
,
Published Date: March 8, 2025 10:20 pm IST

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान के अजमेर में एक अधिवक्ता की हत्या के विरोध में शनिवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया।

वकीलों के आह्वान पर शनिवार को अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर में बाजार बंद रहे। बंद के दौरान वकीलों की टोलियां बाजारों में घूमती रहीं।

उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च की रात को पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम पर हमला हुआ था और सात मार्च को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने अजमेर बंद का आह्वान किया।

उग्र वकीलों ने अजमेर में कुछ स्थानों पर दुकानों में तोड़फोड़ की। उन्होंने आनासागर के पास एक दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की पिटाई भी की।

जिलाधिकारी लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी वकीलों को तितर-बितर किया। हालांकि, शहर के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

बंद के दौरान मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को बंद से मुक्त रखा गया। शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में वकील अदालत परिसर के बाहर एकत्र हुए और फिर विरोध प्रदर्शन के लिए निर्धारित मार्गों पर निकल पड़े।

उन्होंने जबरन होटल और दुकानें बंद करवा दीं और अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानदारों पर अपनी दुकानें बंद करने का दबाव बनाया।

पुलिस ने आंदोलनकारी वकीलों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे अड़े रहे।

पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता पुरुषोत्तम पर गत दो मार्च की रात को उस समय हमला हुआ जब वह तेज आवाज में डीजे पर बज रहे संगीत को बंद करवाने के लिए पड़ोस में गए थे। लोगों के एक समूह ने उनकी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत हो गई।

इस घटना से अजमेर में वकील समुदाय में व्यापक आक्रोश फैल गया। वे परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने अब तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers