water filled in hospitals of rajasthan: राजस्थान। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से उत्तरी गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से राजस्थान के तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं अजमेर शहर में भारी बारिश के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पानी से लबालब भर गया, जिसके कारण मरीजों का भरे पानी में इलाज किया जा रहा है। ऐसी स्थितियों में डॉक्टरों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: SUV में मिले तीन बच्चों के शव, इलाके में फैली सनसनी, लोगों में दहशत का माहौल
जिलों में भरे पानी की वजह से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, सेना और एनडीआरएफ से किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने बताया कि जालोर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हैं।
#WATCH Rajasthan | Ajmer's Jawaharlal Nehru Hospital flooded following heavy rainfall in the city. (18.06) pic.twitter.com/eOOVNF39sE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 18, 2023
water filled in hospitals of rajasthan: पाली जिले के निचले इलाके में जलजमाव के कारण फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान के विभिन्न जिलों को रविवार रात के बाद भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर दवाब पैदा करेगा। वहीं अगले 12 घंटों के दौरान दवाब की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है।