अजमेर दरगाह मामला: याचिकाकर्ता को फोन पर जान से मारने धमकी मिली

अजमेर दरगाह मामला: याचिकाकर्ता को फोन पर जान से मारने धमकी मिली

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 05:53 PM IST

जयपुर, 30 नवंबर (भाषा) अजमेर की स्थानीय अदालत में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को शिव मंदिर के ऊपर बनाए जाने का दावा करने वाले याचिकाकर्ता और हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को शनिवार को फोन पर कथित रूप से जान से मारने की धमकियां मिली।

वर्तमान में दिल्ली में मौजूद गुप्ता ने बताया कि उन्हें दो फोन कॉल आए हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली के बाराखंबा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने दावा किया कि एक फोन कॉल भारतीय नंबर से आया था, जबकि दूसरा फोन कॉल कनाडा आया था।

गुप्ता ने दावा किया, ‘कनाडा से कॉल करने वाले ने अजमेर की अदालत में याचिका दायर करने पर मेरा सिर कलम करने की धमकी दी। उसने धमकी दी कि अजमेर दरगाह के संबंध में याचिका दायर करके मैंने बहुत बड़ी गलती की है।’

गुप्ता ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर अजमेर दरगाह समिति, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अदालत द्वारा याचिका स्वीकार करने और नोटिस जारी करने के अदालत के कदम से देशभर में विवाद छिड़ गया है।

मुस्लिम नेताओं ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कदम बताया है, जबकि भाजपा नेताओं ने इस दावे का समर्थन करते हुए तर्क दिया है कि आक्रमणकारियों ने मंदिरों के ऊपर मस्जिदें बनाई थीं।

मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

भाषा कुंज नोमान

नोमान