molesting a woman on a moving bike

Watch Video: धार्मिक नगरी में अश्लील हरकत ! चलती बाइक पर रंगरलिया मना रहा था कपल, मामला दर्ज

पुलिस के संज्ञान में दो तीन वीडियो आने पर आरोपी बाइक सवार और युवती के खिलाफ स्वप्रेरणा से सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत व जान को जोखिम में डालने संबंधी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 05:03 PM IST
,
Published Date: February 7, 2023 4:01 pm IST

molesting a woman on a moving bike

जयपुर, 7 फरवरी। राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात चलती बाइक पर कथित अश्लील हरकत करने के मामले में युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि अजमेर के पुष्कर रोड पर सोमवार रात एक युवक बाइक पर युवती को अपने आगे बिठाकर कर अश्लील हरकत करते हुए अजमेर से पुष्कर की ओर जा रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।

read more:  nursing exam paper leak: नर्सिंग परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 14 छात्राएं 24 छात्र हिरासत में, 6 आरोपी भी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस के संज्ञान में दो तीन वीडियो आने पर आरोपी बाइक सवार और युवती के खिलाफ स्वप्रेरणा से सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत व जान को जोखिम में डालने संबंधी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

molesting a woman on a moving bike

उन्होंने बताया बाइक सवार की पहचान साहिल मेसी (24) के रूप में की गई है जबकि युवती नाबालिग है।

read more: ओडिशा के किसानो को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करे केंद्र : बीजू जनता दल

उन्होंने बताया कि युवक-युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 294 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 
Flowers