इधर शेख हसीना से मिले अजित डोभाल..! उधर पीएम मोदी और राहुल गांधी से जयशंकर ने की मुलाकात, भारत में हाई अलर्ट घोषित

India on high alert amid Bangladesh violence : बांग्लादेश में हिंसा और सरकार का तख्तापलट के बीच भारत की सरकार और सेना सतर्क हो गई है।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 08:05 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 08:05 PM IST

India on high alert amid Bangladesh violence : नई दिल्ली। इस समय बांग्लादेश के हालत ​अस्थिर बने हुए हैं। कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। सैकड़ों की तादात में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया और वह इस समय भारत में मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत से वे सीधा लंदन जा सकती है। इस बीच, बांग्लादेश में हिंसा और सरकार का तख्तापलट के बीच भारत की सरकार और सेना सतर्क हो गई है।

read more : Kangana Ranaut on Sheikh Hasina : कंगना ने गांधी परिवार के साथ शेयर की शेख हसीना की फोटो, कहा – ‘यहीं से शुरू हुआ शेख हसीना का पतन’ 

भारत में बांग्लादेश हिंसा को लेकर बैठक

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही शेख हसीना गाजियाबाद पहुंची तो उनसे मिलने के लिए अजित डोभाल भी पहुंच गए। इतना ही नहीं शेख हसीना के मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को पूरी घटना की ब्रीफिंग दी है। पीएम मोदी के अलावा, विदेश मंत्री ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और उन्हें भी बांग्लादेश की घटना के बारे में ब्रीफ किया।

 

भारत में अलर्ट

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन और शेख हसीना के इस्तीफे के साथ ही देश छोड़ने के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण है। पड़ोसी देश में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारत ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताओं से भड़काऊ बयानबाजी करने से बचने का भी आग्रह किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो