Ajit Doval Became NSA 3rd Time: तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने अजीत डोभाल, इस दिन तक संभालेंगे पद

Ajit Doval Became NSA 3rd Time: अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। अजीत डोभाल पीएम मोदी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 09:33 AM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 09:33 AM IST

नई दिल्ली: Ajit Doval Became NSA 3rd Time: नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। सरकार बनते हु मोदी सरकार देश की सुरक्षा के लिए एक्टिव हो गई है। मोदी सरकार ने बीती शाम देश के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के नाम पर मुहर लगा दी है। अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। अजीत डोभाल पीएम मोदी के कार्यकाल के अंत तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Datia Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 12 घायल 

2014 से पद संभाल रहे डोभाल

Ajit Doval Became NSA 3rd Time: अजीत डोभाल को पहली बार 20 मई 2014 को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। तब से डोभाल इस पद को संभाल रहे हैं। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल को कूटनीतिक सोच और काउंटर टेरेरिज्म का विशेषज्ञ माना जाता है। उनसे पहले शिवशंकर मेनन देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।

यह भी पढ़ें : CM Yogi on Bakrid Namaz: ‘सड़कों पर नहीं होनी चाहिए नमाज और कुर्बानी’, समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

पीके मिश्रा बने पीएम के प्रधान सचिव

Ajit Doval Became NSA 3rd Time:  इसके साथ ही रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यालय में की गई है। साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। पीके मिश्रा का कार्यकाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरा होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp