नई दिल्ली: ajay jadeja appointed गुजरात के जामनगर के राजपरिवार ने अपने वारिस की घोषणा कर दी है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को उत्तराधिकारी बनाया है। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है।
ajay jadeja appointed उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ‘दशहरा के दिन पांडव वनवास से विजयी होकर लौटे थे। इस शुभ अवसर मेरी दुविधा खत्म हो गई है और मैं अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे और पूरी निष्ठा से उनकी सेवा करेंगे। इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा।’
आपको बता दें कि भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे खेलने वाले 53 वर्षीय जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं। उनका जन्म 1971 में जामनगर में हुआ था। इसे तब नवानगर के नाम से जाना जाता था। उनके पिता दौलतसिंहजी जडेजा शत्रुसाल्यासिंहजी के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने शुक्रवार देर रात एक पत्र के माध्यम से यह घोषणा की।