पटना: शादी के कुछ दिनों के बाद से ही तकलीफ भरे दिन गुजार रहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें ससुराल वालों ने घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया है। एश्वर्या ने पहली बार मीडिया में बयान दिया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय पति तेज प्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रहीं हैं।
वहीं, राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने भी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शर्म आती है कि मैंने अपनी बेटी का ऐसे घर में रिश्ता किया है, जहां उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। चंद्रिका राय अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लालू प्रसाद यादव के घर के सामने धरना पर बैठ गए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलता तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे।
ननद मीसा भारती पर भी लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान ऐश्वर्या राय ने अपनी ननद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें किचन में एंट्री नहीं दी जाती थी। जून महीने से मुझे अपने ही ससुराल में खाना नहीं दिया जा रहा था। मेरा खाना पिता के घर से आता था। आज नवरात्र के दिन जब ऐश्वर्या ने पानी पीने के लिए किचन की चाबी मांगी तो उनकी ननद और तेजप्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती ने राबड़ी देवी के सामने उन्हें जलील किया।
धक्के मारकर निकाला घर से
ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे 14 सितंबर को धक्के मारकर ससुराल से निकाल दिया गया। जिसके बाद ऐश्वर्या गाड़ी में बैठक अपने पिता के घर चली गईं। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। तलाक के मुकदमे के बावजूद ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास पर रह रहीं थीं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ybMw-vkuuEk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
5 hours ago