विमानन कंपनियों को इस साल 25 मार्च तक बम की झूठी खबरों की 24 कॉल मिलीं : सरकार
विमानन कंपनियों को इस साल 25 मार्च तक बम की झूठी खबरों की 24 कॉल मिलीं : सरकार
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि इस साल 25 मार्च तक विमानन कंपनियों को बम की झूठी खबरों की 24 कॉल मिलीं।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि वर्ष 2022 से 25 मार्च, 2025 तक विमानन कंपनियों को बम होने की 836 झूठी खबरें मिली हैं।
वर्ष 2022 में, ऐसी कॉल की संख्या 13 थी और वर्ष 2023 में यह संख्या बढ़कर 71 हो गई। पिछले साल, 728 ऐसी कॉल आई थीं और इस साल 25 मार्च तक यह संख्या 24 थी।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में बम की ऐसी धमकी देने के लिए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीसीएएस ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और हितधारकों के साथ समन्वय में ऐसे खतरों से निपटने के लिए मजबूत ‘प्रोटोकॉल’ अनिवार्य किए हैं, जिससे उड़ान संचालन पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है।
ऐसे खतरों से निपटने के लिए ‘बम खतरा आकस्मिक योजना’ (बीटीसीपी) लागू की गई है।
भाषा राजेश राजेश अविनाश
अविनाश

Facebook



