दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सर्दियों के आगमन के साथ ही दिल्लीवासियों को शुक्रवार सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा तथा शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 292 दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।

दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 51 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है।

अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा

शुभम माधव

माधव