एअर इंडिया के विमान में एक यात्री को खाने में दिया मांसाहार भोजन, मच बवाल.. फिर जो हुआ..

non-vegetarian food to a vegetarian passenger in air india plan : शाकाहारी यात्री को मांसाहारी भोजन परोस दिया।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 01:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली। non-vegetarian food to a vegetarian passenger in air india plan :   एअर इंडिया ने विमान में शाकाहारी यात्री को मांसाहारी भोजन परोसने के आरोप में चालक दल के दो सदस्यों के उड़ान में जाने पर रोक लगा दी है। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

non-vegetarian food to a vegetarian passenger in air india plan :  अधिकारियों के मुताबिक 25 मार्च को टोक्यो से दिल्ली आ रहे विमान में जैन धर्म के अनुयायी एक यात्री ने स्वयं के लिए शाकाहारी भोजन परोसने को कहा था, लेकिन चालक दल के दो सदस्यों ने गलती से उस यात्री को मांसाहारी भोजन परोस दिया।

यह भी पढ़ें:  114 रुपए तक पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल में भी हुई बढ़ोतरी, सीधे इतने रुपए बढ़ी कीमत

non-vegetarian food to a vegetarian passenger in air india plan :  अधिकारियों ने कहा कि जब यात्री को पता चला कि उसे गलत भोजन परोसा गया है, तो उसने चालक दल के सदस्यों से शिकायत की। एयरलाइन ने चालक दल के दो सदस्यों के उड़ान में जाने पर रोक लगा दी है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  अस्पताल में जनरेटर तो है पर चालू नहीं होता, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों की करनी पड़ी मरहम पट्टी