नई दिल्ली। Air India Free WiFi: देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में हर कोई नए साल के रंग में रंगा हुआ है। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने अपने अपने यात्रियों को नए साल का तोहफा दिया है। दरअसल, आज 1 जनवरी 2025 से एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। यह सुविधा एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ एयरबस A321neo विमानों पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जो यात्रियों को उड़ान के दौरान इंटरनेट से जुड़ने का विकल्प प्रदान करती है।
एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी, राजेश डोगरा ने कहा, “आधुनिक यात्रा का एक अहम हिस्सा कनेक्टिविटी बन चुकी है। चाहे यह सोशल मीडिया पर रीयल-टाइम साझा करने का आनंद हो या कामकाजी उत्पादकता बढ़ाने का माध्यम, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यात्री इस नई सुविधा का भरपूर आनंद लेंगे। ”
Air India Free WiFi: यात्रा के दौरान यात्री वाई-फाई-सक्षम डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन का उपयोग करके इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा उड़ान के 10,000 फीट की ऊंचाई पर उपलब्ध होगी और यात्री एक साथ कई डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं।
कांग्रेस के लिए ‘कभी खुशी, कभी गम’ वाला साल रहा…
48 mins ago