नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 2 हजार से पार हो गया है। चीन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़ों के मद्देनजर भारत ने शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट जून 30 तक रद्द कर दी है। चीन में इस वायरस से करीब 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
पढ़ें- आश्चर्य, 2 योनी और 2 गर्भाशय वाली महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
कोरोना ने वुहान और हुबेई में सबसे ज्यादा जाने ली हैं। हुबेई में वायरस के 349 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हुई। इस तरह अब तक जान गंवाने वालों की संख्या अकेले हुबेई में ही 2029 हो गई है।
पढ़ें- भारत की कूटनीति के आगे पाकिस्तान पस्त, चीन-सऊदी अरब सहित FATF सदस्य…
कोरोना वायरस के लिए परीक्षण में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर केरल के सभी तीनों व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले दो अन्य छात्रों को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।