Ban extended on the accused of urine scandal
पिछले साल नवंबर के आखिरी हफ्ते में न्यूयार्क से दिल्ली के विमान में कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिआ ने प्रतिबन्ध बढ़ा दिया है। पहले यह प्रतिबन्ध 30 दिनों का था जबकि अब यह चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया हैं। एयर इंडिया न यह फैसला अपने सीईओ स्तर की एक इंटरनल बैठक के बाद लिया हैं। वही कई दुसरे एयरलाइंस भी आरोपी शंकर मिश्रा के उड़ान को प्रतिबंधित करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Read more : शानदार कार कलेक्शन के मालिक है बागेश्वर धाम सरकार, मॉडल और कीमत जान रह जाएंगे हैरान
आरोपी शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को बेंगलुरु से हिरासत में लिया गया था जबकि यह पूरी घटना पिछले साल 26 नवम्बर को घटित हुई थी। उनपर आरोप था की न्यूयार्क से लौटने के दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। हालांकि कोर्ट में आरोपी के वकील ने अलग ही थ्योरी पेश की थी। कहा गया था की आरोपी शंकर मिश्रा नहीं बल्कि बल्कि महिला ने खुद पर ही पेशाब कर लिया था. इसके पीछे वकील ने कई दलीले पेश की थी।
Read more : इस शहर में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाएगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, 10,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी
इस पर शिकायतकर्ता महिला का पक्ष रख रहे वकील अंकुर महिंद्रा ने आरोपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कोर्ट में अपना जवाब देते हुए कहा, ”आरोपी शंकर मिश्रा गलत जानकारी फैला रहे हैं। ऐसा करके वो पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। उसे अपने किए घिनौने काम का पछतावा होना चाहिए था लेकिन वो झूठ बोल रहा है।”
Air India passenger urinating incident of Nov 26, 2022 | Shankar Mishra banned for four months by Air India: Air India official to ANI pic.twitter.com/9Gba5YcD8h
— ANI (@ANI) January 19, 2023