नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार शाम जोरदार बारिश हुई जो अभी भी जारी है। भारी बारिश के कारण उड़ानों पर भी असर पड़ा है। एयर इंडिया ने अपनी कुछ उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें — 21 अधिकारियों के जिले का प्रभार बदला गया,मनिन्दर कौ…
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की थी। वहीं, लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बना रहा। यह स्थिति तब थी जब शाम को हल्की बारिश शुरू हुई। भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें —प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत 21 घायल
एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया, ‘भारी बारिश और दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक की व्यस्तता को देखते हुए विमानों को डायवर्ट किया गया और कुछ को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है।’ बॉम्बे से दिल्ली और कोलकाता से दिल्ली आने वाले विमानों को जयपुर में डायवर्ट किया गया है। वहीं दिल्ली से अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बहरीन जाने वाली उड़ान को रोका गया है।
यह भी पढ़ें —नागरिकता संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति ने भी …
उधर, दिल्ली एयरपोर्ट ने भी विमानों के ऑपरेशन को लेकर सूचना दी। इसने कहा, ‘भारी बारिश और तेज हवा के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स के संपर्क में रहें। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद है।’
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/N40rJFfNy5Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
4 hours ago