नई दिल्ली। कुछ समय पहले बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स द्वारा एयर स्ट्राइक की गई थी। इसके लिए एयरफोर्स ने एक प्रमोशनल फिल्म जारी की है। इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने की तस्वीरें भी हैं। एयर फोर्स डे के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इस फिल्म के माध्यम से इन्हे दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें — नगर निगम अधिकारियों को हाईकोर्ट की फटकार, कहा- सिंगल यूज प्लास्टिक का निपटान जरुरी
उन्होंने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यदि भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से किसी वारदात को अंजाम दिया गया, तो सरकार की योजना के मुताबिक उसका उचित जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था।
ये भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार की नियत ही नही कि सभी …
भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में आतंकी संगठन को भारी नुकसान पहुंचा था। एयर चीफ मार्शल ने बताया, ’27 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा एयर अटैक के बाद हुई एरियल बैटल में भारत ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था। इसमें भारत का मिग भी क्रैश हो गया था।’
ये भी पढ़ें — निजीकरण के विरोध में रेलवे श्रमिकों ने की हड़ताल सरकार से की निर्णय पर पुर्नविचार की मांग
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि राफेल और S-400 का इंतजार है। इनके आने के बाद एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। IAF चीफ ने 27 फरवरी को बडगाम में एमआई-17 चॉपर क्रैश की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी पूरी हो चुकी है। हमारी ही मिसाइल से हमारा चॉपर क्रैश हुआ था, यह हमारी ही गलती थी।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F401139460813405%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>