Air Force plane crashes, video of pilot jumping from parachute goes viral

वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट के पैराशूट से कूदने का वीडियो वायरल

Air Force plane crashes, video of pilot jumping from parachute goes viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 11:33 am IST

भिंड, मध्यप्रदेश। भिंड में एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया।  जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में वायु सेना का  विमान क्रैश हो गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर हाे गए थे, इसलिए वह सकुशल हैं।

पढ़ें- अयोध्या में RSS कार्यकर्ताओं की परेड, मोहन भागवत ने ली सलामी

उनका पैराशूट से कूदते हुए वीडियाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी मनाेज कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें- शाहरुख खान ने आर्थर जेल में बेटे आर्यन से की मुलाकात, सिर्फ 15 मिनट के लिए मिले.. देखें वीडियो

वहीं एयरफाेर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट काे हेलीकॉप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हॉस्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बताया जा रहा है कि एयरफाेर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दाैरान भिंड जिले के मन का बाग इलाके में अचानक काेई गड़बड़ी आई और इसके बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष काे पैराशूट के जरिए विमान से एग्जिट हाेना पड़ा।