वायु सेना प्रमुख ने स्नातक ‘कैडेट्स’ से वायुसेना के मूल्यों और सम्मान को बनाए रखने का आग्रह किया |

वायु सेना प्रमुख ने स्नातक ‘कैडेट्स’ से वायुसेना के मूल्यों और सम्मान को बनाए रखने का आग्रह किया

वायु सेना प्रमुख ने स्नातक ‘कैडेट्स’ से वायुसेना के मूल्यों और सम्मान को बनाए रखने का आग्रह किया

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 12:00 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 12:00 pm IST

हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित वायुसेना अकादमी से स्नातक कर रहे ‘कैडेट्स’ से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रतिष्ठा, परंपराओं और सम्मान को बरकरार रखने का आग्रह किया।

उन्होंने वायु सेना अकादमी में भारतीय वायुसेना की संयुक्त ‘पासिंग आउट परेड’ के समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया।

‘कैडेट्स’ को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि उनका करियर न केवल चुनौतीपूर्ण है बल्कि सम्मानजनक भी है।

उन्होंने कहा कि चाहे आसमान में हों या जमीन पर अधिकारियों की अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपनी जिम्मेदारी और भूमिका को पूरी तरह से समझें और उसी के अनुसार कार्य करें।

नव नियुक्त अधिकारियों को भविष्य के नेता और कमांडर बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जिम्मेदारी उनके जीवन में एक प्रेरक कारक होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि युवा अधिकारी भारतीय वायु सेना के मूल मूल्यों, ईमानदारी और उत्कृष्टता को अपने करियर में मार्गदर्शक मानेंगे तो वे कभी गलत नहीं होंगे।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers