Owaisi statement on Nitish Kumar Resign: नई दिल्ली। बिहार के सियासी गलियारों में मचे बवाल की गूंज दिल्ली तक सुनाई देने लगी है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद से इंडिया गठबंधन और अन्य दलों के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि तीनों को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Owaisi statement on Nitish Kumar Resign: वहीं असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा कि तीनों पार्टियों ने मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है। नीतीश कुमार ने हर चीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है। मैं शुरू से कह रहा था कि वे फिर से भाजपा में जाएंगे। हम तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें अब कैसा लग रहा है।
#WATCH तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए…तीनों पार्टियों ने मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है…इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है…नीतीश कुमार ने हर चीज का रिकॉर्ड तोड़… pic.twitter.com/kuRFHCd1rs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
Follow us on your favorite platform: