AIMIM Candidates List: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों की हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आज सोमवार को तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
AIMIM Candidates List: जानकारी के मुताबिक बता दें कि एआईएमआईएम की ओर से जारी उम्मीदवारों में औरंगाबाद से इम्तियाज जलील, किशनगंज से अख्तरुल ईमान तथा हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी का नाम शामिल है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से ही सांसद भी हैं।
औरंगाबाद से @imtiaz_jaleel, किशनगंज से @Akhtaruliman5 चुनाव लड़ेंगे और हैदराबाद से इंशाअल्लाह पार्टी मुझे टिकट देगीpic.twitter.com/aPFUb0gZBy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 18, 2024
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
8 hours ago