तीसरे दिन भी डाउन रहा AIIMS का नेटवर्क, परेशान हो रहे मरीज और स्टाफ

AIIMS Server down : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली : AIIMS Server down : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी डाउन रहा और कर्मचारियों को पुराने जमाने की तरह मरीजों का काम करने के लिए कागज-कलम का सहारा लेना पड़ा। वहीं, देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल का सर्वर यूं डाउन क्यों हुआ इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : महीने के चौथे शनिवार को खुल जाएंगी इन 3 राशियों की किस्मत, शनिदेव होंगे मेहरबान 

इस लिए बंद की गई इंटरनेट सेवा

AIIMS Server down : सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मामले की जांच और सुविधाओं को फिर से ऑनलाइन करने का प्रयास जारी है। ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी योजना बनायी जा रही है। हम आशा करते हैं कि प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी।’’

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले दिग्गज नेता की बढ़ी मुश्किलें, पुलिसकर्मी के साथ ‘मारपीट’ का मामला दर्ज… 

कागज-कलम की मदद से हो रहा है काम

AIIMS Server down : साइबर सुरक्षा हमले के डर के बीच, सभी इमरजेंसी और सामान्य सेवाएं, प्रयोगशाला आदि का काम कागज-कलम की मदद से हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी मोचन टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि लगातार इस मामले में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इस जांच में शामिल हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें