Lok Sabha Elections Result 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातों चरण की वोटिंग के बाद अब 4 जून यानि की कल मतगणना होनी है। एग्जिट पोल में तो इंडिया गठबंधन करारी हार का सामना करती हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि नजीजें आना अभी बाकी हैं। मतगणना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली AICC मुख्यालय ने सभी कांग्रेस उम्मीदवारों,INDIA गठबंधन के मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स को निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगड़ना के दिन सुबह मतगणना स्थल पर पहुंचे और आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को ना छोड़ें। काउंटिंग एजेंट्स हर हाल में फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें। काउंटिंग एजेंट्स मिलान ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं
आगे कहा कि गड़बड़ी होने पर एजेंट्स और प्रत्याशी कांग्रेस वॉर रूम को अपडेट दें। भी कांग्रेस विधायक नज़र रखें,मतगणना स्थल के बाहर दौरे करते रहें। एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस ने जनता के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर,गड़बड़ी का वीडियो भेजने की अपील की।