India News Today 07 January Live Update : हालही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट चुकी है। मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं इस बीच, अब AICC ने लोकसभवार समन्वयकों की नियुक्ति भी कर दी है। AICC ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए भी राष्ट्रीय कांग्रेस ने समन्वयक तैनात कर दिए हैं। बता दें कि ये समन्वयक प्रदेश चुनाव समिति और AICC को रिपोर्ट करेंगे। सभी के नाम के साथ आदेश जारी कर दिया गया है।
मनमोहन एक झलक
6 hours ago