नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
उन्होंने ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम की स्थिति में सुधार के लिए समाधान का वादा किया।
वैष्णव के साथ भाजपा के दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा भी थे। वैष्णव ने कुलियों और ऑटोरिक्शा चालकों को माला पहनाई। कुलियों ने मंत्री और सचदेवा को पगड़ी बांधी।
रेल मंत्री ने ऑटोरिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा।
वैष्णव ने पार्किंग शुल्क को आधा करने और कठोर सर्दियों और मानसून के दौरान आश्रय प्रदान करने के लिए स्टेशन पर एक ‘आरामघर’ बनाने का वादा किया।
भाषा
मनीषा अविनाश
अविनाश