किसानों के मुद्दे सुलझाने के लिए कृषि मंत्री चौहान करें हस्तक्षेप: खुड्डियां

किसानों के मुद्दे सुलझाने के लिए कृषि मंत्री चौहान करें हस्तक्षेप: खुड्डियां

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 03:59 PM IST

चंडीगढ़, चार जनवरी (भाषा) पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करते हुए आग्रह किया कि केंद्र को गतिरोध समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए।

खुड्डियां ने चौहान को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 40 दिनों से पंजाब के खनौरी धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

खुड्डियां ने चौहान से कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री होने के नाते उन्हें इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेनी चाहिए।

चौहान शनिवार को बजट पूर्व बैठक के तहत राज्यों के कृषि मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए पंजाब के कृषि मंत्री खुड्डियां ने आंदोलनरत किसानों से जुड़ा मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्यों को केंद्र से काफी उम्मीदें हैं और आशा है कि वह व्यक्तिगत हस्तक्षेप करेंगे तथा वर्तमान मामले में अपना सकारात्मक योगदान देंगे।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 40 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

अपनी मांगों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्षरत किसानों ने पिछले सप्ताह शनिवार को खनौरी में ‘किसान महापंचायत’ का आह्वान किया था।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। पिछले साल 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था।

भाषा धीरज शोभना

शोभना